उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीश्न ने बड़े पैमाने पर फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 1218 फॉरेस्ट गार्ड पदों पर नियुक्ति होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2018 है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर लॉगइन करना होगा। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कुल 1218 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 21700 – 69100 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 28 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कुल 1218 पदों में से सामान्य वर्ग के 623 पद, ओबीसी के 211, एसटी के 74 और एससी के 310 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फीस चुकानी होगी। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 300 रुपये और SC/ ST/PWD उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बता दें आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 4 जुलाई 2018 है। वहीं e-challan के जरिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2018 है। इसके अलावा Net Banking/Debit Card से शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2018 है।