उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत करने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था और अब सरकार नौकरी देने की ओर कदम बढ़ा रही है। सरकार ने प्रदेश में कई ग्रेड के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए 86 हजार पद चिन्हित कर लिए हैं। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने खाली पदों की जानकारी ले ली है और जल्द ही इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी इनमें 19 पदों पर सीधी भर्ती नहीं होगी। सरकार की ओर भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दिखाने के बाद सरकार विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति करने वाली संस्था उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा।
खबरों के मुताबिक पहले 65000 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, इसमें ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पद शामिल है। बता दें कि सरकार की ओर से चिन्हित किए गए 86 हजार पदों में 14 हजार पद चतुर्थ श्रेणी के हैं, जिनपर रोक लगी है। वहीं पांच हजार पद ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोशन के जरिए भरा जाएगा। इसके बाद 65 हजार पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें सबसे ज्यादा पद ग वर्ग के हैं। बताया जा रहा है कि इन खाली पदों पर जल्द ही उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है और सरकार उम्मीदवारों के चयन में दिलचस्प दिखा रही है।
आयोग उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती निकालता रहता है और हाल ही में यूपीएसएससी ने एक भर्ती निकाली थी, जिसमें जूनियर असिस्टेंट, इंस्पेक्टर जनरल आदि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया था। बता दें कि आयोग प्रदेश में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है और उसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इस आयोग का गठन 1988 में किया गया था और पहले यह यूपीएसएसएस बोर्ड के रुप में जाना जाता था और अब इसे आयोग बना दिया गया है।