Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) ने ट्यूबवेल ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। UPSSSC ने कथित तौर पर परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने के चलते परीक्षा स्थगित कर दी। इस मामले को लेकर UPSSSC के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने प्रश्न पत्र छापने वाली एजंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, “हम उस एजंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जिसे प्रश्न पत्र छापने की जिम्मेदारी दी गई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में हमने उनसे स्पष्टिकरण मांगा है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इस मामले में मेरठ से कुछ गिरफ्तारियां की हैं। गिरफ्तार हुए लोगों के पास से हिंदी के प्रश्न पत्र बरामद होने की बात सामने आई है।

आयोग ने यह पाया है कि वही पेपर कथित तौर पर सोशल मीडिया पर लीक हुआ था। UPSSSC के चेयरमैन ने यह भी बताया कि नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। ट्यूबवेल ऑपरेटर के 3210 रिक्त पड़े पदों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार (2 सितंबर) को होनी थी। परीक्षा में लगभग 2.5 लाख उम्मीदवारों को सम्मिलित होना था। परीक्षा की नई तारीख का ऐलान आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर करेगा। UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नई तारीख जारी की जाएगी। UPSSSC की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार ने 1988 में एक अध्यादेश के माध्यम से की थी। इसे बाद में 1988 के कार्य अधिनियम 7 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया और ताकि और सभी (ग्रुप ‘सी’) पदों की सीधी भर्ती के लिए राज्य सरकार नोटिफिकेशन जारी कर सके।