उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होनी हैं। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी (युवा विकास दल अधिकारी) के रिक्त कुल 652 पदों पर और व्यायाम प्रशिक्षक के रिक्त पड़े कुल 42 पदों पर नियुक्ति होनी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2018 है। चलिए देते हैं आपको नियुक्ति से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी। युवा विकास दल अधिकारी के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का प-स्केल 29200-92300 रुपये होगा। वहीं व्यायाम प्रशिक्षक पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 35400-112400 रुपये होगा।

आवेदन करने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो युवा विकास दल अधिकारी पद के लिए आवेदक का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं व्यायाम प्रशिक्षक पद के लिए आवेदक का D.PEd/ B.PEd (फिजिकल एजुकेशन) डिग्री धारक होना अनिवार्य है। अब आपको बताते हैं आवेदन प्रक्रिया और शुल्क से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें। आवेदन करने के लिए जनरल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये और PWD उम्मीदवारों के लिए यह 25 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित है। 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें UPSSSC के आधिकारिक वेबपोर्टल https://upsssc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर “Notifications/Advertisements” सेक्शन पर क्लिक करें। अब आपको “व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी (सामान्य चयन )प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2018” का लिंक दिखेगा। सबसे पहले आवेदन करने से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। अब “Apply” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। मांगी गई सभी डिटेल्स की जानकारी ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म पर भरें। एप्लिकेशन फीस जमा कराते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।