उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसिस सिलेक्शन कमीशन ने बड़े पैमाने पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। UPSSSC दो हजार से अधिक Subordinate Agriculture Service (Class III) Technical Assistant Group ‘C’ पदों पर नियुक्ति करेगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए नौकरी नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। UPSSSC Subordinate Agriculture Service (Class III) Technical Assistant Group ‘C’ के कुल 2059 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 5,200 – 20,200 रुपये होगा। इसके साथ ही 2,400 रुपये का ग्रेड पे भी होगा। 2059 में से अनारक्षित वर्ग के 1031 पदों पर नियुक्ति होगी। वहीं OBC श्रेणी में 555, SC श्रेणी में 432 और ST श्रेणी में 41 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आयु सीमा निर्धारित है और सिर्फ 21-40 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा नियम से छूट/रियायत UPSSSC के नियमानुसार दी जाएगी। आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 185 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा। वहीं SC/ST उम्मीदवारों के लिए शुल्क 95 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 25 रुपये है। शुल्क आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त को समाप्त होगी और इसी तारीख तक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।ऑनलाइन आवेदन आप https://upsssc.gov.in/Default.aspx पर कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए लॉगइन करें upsssc.gov.in पर।