उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने 613 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं, जिसमें साइंटिफिक असिस्टेंट, लाइब्रेरियन और कई पद शामिल है। आयोग ने हर पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की है, जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है और इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- साइंटिफिक असिस्टेंट
पदों की संख्या- 84 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4200 रुपये

पद का नाम- लाइब्रेरियन
पदों की संख्या- 74
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2800 रुपये

योग्यता- इस भर्ती में हर पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की है, जिसमें साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए बीटेक और लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरियन का सर्टिफिकेट होना जरुरी है। साथ ही योग्यता की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है।

आयु सीमा- इस भर्ती में 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में ही काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा। इसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार एसबीआई ई-चालान के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले फीस जमा कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 26 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 15 नवंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 19 नवंबर 2016
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 17 नवंबर 2016

सरकारी नौकरी से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें