UPSSSC Junior Engineer, Foreman Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश सबॉर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) राज्य में 1477 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाने की घोषणा करने वाला है। इस प्रकिया के तहत जूनियर इंजीनियर, फोरमैन और अन्य पदों की लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को इसके लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsssc.gov.in पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2018 घोषित की गई है।
इन पदों के लिए होंगी भर्तियां-
1- सब जूनियर इंजीनियर सिविल/मैकेनिकल (पदों की संख्या- 148)
2- सब जूनियर इंजीनियर सिविल (982)
3- सब जूनियर इंजीनियर (111)
4- सब जूनियर इंजीनियर मुदरन ओवरसियर (06)
5- सब जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (07)
6- सब जूनियर इंजीनियर एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (129)
7- सब जूनियर दूरदर्शन इंजीनियर (01)
8- सब जूनियर इंजीनियर ऑटोमोबाइल (01)
9- इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर (07)
10- इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल फॉरमैन ग्रुप-1 (03)
11- सब जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल (35)
12- सब जूनियर इंजीनियर (43)
13- कंप्यूटर (04)
भर्तियों का विवरण (वर्ग के आधार पर)
1- सामान्य वर्ग के लिए भर्तियां (861)
2- एसटी वर्ग (247)
3- एसटी (12)
4- अन्य पिछड़ा वर्ग (357)
आयु सीमा
न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक ना हो।
अन्य नियुक्तियों के लिए
न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
आयु सीमा में छूट
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच उम्मीदवारों को सरकारी नियम कायदों के मुताबिक छूट दी गई, जिसे वेबसाइट पर चैक किया जा सकता है।
चयन की प्रक्रिया
1- लिखित परीक्षा
2- साक्षात्कार
