UPSSSC Junior Assistant Final Result 2016: उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) ने सोमवार (15 अक्टूबर) को जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। यह परीक्षा अप्रैल 2016 में हुई थी यानी कि इसका परीक्षाफल लगभग दो साल बाद आया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएसएसएससी की वेबसाइट upsssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

ऐसे देखें रिजल्टः सबसे पहले आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आपको जूनियर असिस्टेंट पद के परीक्षा परिणाम देखने से जुड़ा लिंक मिलेगा। उसे खोलें और मांगी गई जरूरी जानकारी भर दें, जिसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन के सामने होगा। आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें या फिर उसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर पीसी पर सेव कर लें।

आपको बता दें कि इन पदों के लिए साल 2016 में भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हुई थी। तब फरवरी में इसके लिए आवेदन फॉर्म जारी किए गए थे। हालांकि, लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए खासा इंतजार करना पड़ा था। यह प्रक्रिया इस साल जून (यानी करीब दो साल बाद) में हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा में कुल 4,963 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 3,214 अनारक्षित श्रेणी, 919 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), 781 अनुसूचित जाति और 49 अनुसूचित जनजाति से हैं।

हालांकि, एक अभ्यर्थी का नाम मेरिट में नहीं शामिल किया गया। उसका परीक्षाफल रोक दिया गया है, जिसका कारण- आवेदन के समय पर मांगे गए दस्तावेजों में शामिल सर्टिफिकेट न मिलना है। कमीशन के सचिव के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि दस्तावेज मुहैया कराने के बाद उस अभ्यर्थी का परीक्षाफल भी जारी कर दिया जाएगा।