उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने कंबाइंड लॉअर सबऑर्डिनेट परीक्षा-2016 के जरिए कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपीएसएसएससी ने इस परीक्षा के माध्यम से 641 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है। इस भर्ती में कई पद शामिल हैं और हर पद के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। वहीं आरक्षण के आधार पर आयु सीमा और आवेदन फीस निर्धारित की गई है। अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- कंबाइंड लॉअर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जाम-2016
पदों की संख्या- 641 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये

योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान, विश्वविद्यालय की संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त से 12वीं पास किया होना चाहिए। वहीं यह पदों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।

आयु सीमा- भर्ती में 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2016 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में नियुक्त किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को फीस का भुगतान भी करना होगा और यह फीस आरक्षण के आधार पर तय की गई है। इसके लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 225 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि इस फीस का भुगतान एसबीआई ई-कलेक्ट के माध्यम से किया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप यूपीएसएसएससी की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 26 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 15 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 19 दिसंबर 2016
आवेदन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख- 17 दिसंबर 2016