UPSESSB TGT Hindi Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने हिंदी के लिए TGT भर्ती के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट upsessb.org पर विजिट कर देख सकते हैं। साक्षात्कार के लिए कुल 3,904 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। लिखित परीक्षा 8 और 9 मार्च 2019 को 336 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के रिजल्‍ट अब आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं जिसे उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।

UPSESSB TGT Hindi Result 2019: कैसे चेक करें मेरिट लिस्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ‘लिखित परीक्षा परिणाम’ के तहत ‘हिंदी’ पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, फाइनल रिजल्‍ट में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों शामिल होंगे। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक में 85 प्रतिशत वेटेज होगा जबकि साक्षात्कार में 10 प्रतिशत अंक होंगे। बाकी 5 प्रतिशत वेटेज उम्मीदवार की योग्यता को दिया जाएगा।