संघ लोक सेवा आयोग ने 53 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इसमें डेप्युटी डायरेक्टर, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ग्रेड-III पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती में हर पद के अनुसार उनकी योग्यता, पे-स्केल और ग्रेड पे आदि तय की गई है। यूपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की अन्य जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- डेप्युटी डायरेक्टर
पदों की संख्या- 20 पद
पे स्केल- 15600-39100 रुपये
ग्रेड पे- 7600 रुपये

पद का नाम- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III
पदों की संख्या- 24 पद
पे स्केल- 15600-39100 रुपये
ग्रेड पे- 6600 रुपये

शैक्षणिक योग्यता– इसमें हर पद के अनुसार अलग अलग योग्यता तय की गई है। डेप्युटी डायरेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी आवश्यक है। वहीं स्पेशलिस्ट पदों के लिए एमबीबीएस किया होना आवश्यक है।

आयु सीमा– इस भर्ती में डेप्युटी डायरेक्टर पद के लिए 35 साल और स्पेशलिस्ट पदों के लिए 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयोग के नियमों के अनुसार ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन– चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया- भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन भर्ती टेस्ट और इंटरव्यू के व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस– भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जो कि एसबीआई कैश के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। वहीं उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसमें एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

कैसे करें अप्लाई– इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के ओप्शन पर क्लिक करें और सभी मांगी गई जानकारी भरें और आवेदन कर दें।