संघ लोक सेवा आयोग कई राज्य स्तरीय पदों पर भर्ती करने के साथ कई विभागीय पदों पर भी भर्ती निकालता है और परीक्षाओं का आयोजन करता है। इसी क्रम में यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा-2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है और योग्य उम्मीदवारों से इस परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। वहीं यह भर्ती प्रक्रिया होने पर 710 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना होगा। अगर आप भी इ पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित करवाई जाती है और इस बार भी करवाई जा रही है, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवार मेडिकल क्षेत्र में उच्च पद पर नियुक्त किए जाते हैं। इस परीक्षा के लिए मेडिकल क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को एमबीबीएस परीक्षा की लिखित परीक्षा पास करने के साथ प्रेक्टिकल पार्ट्स पूरे किए होने आवश्यक है। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 32 साल होना आवश्यक है और यह उम्र 1 अगस्त 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जो कि एसबीआई बैंक या नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकती है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। वहीं अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in पर जाएं और उसके बाद इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक कर प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आवेदन कर दें। आवेदन करने की आखिरीत तारीख 19 मई 2017 है।