इंजीनियरिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने भर्ती निकाली है। यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज एक्सजामिशन के जरिए इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, जिसमें 440 इंजीनियर पद शामिल है। यूपीएससी ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कैटेगरी में उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2017
पदों की संख्या- 440 पद

योग्यता- यूपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरुरी है या इसके समकक्ष डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा- इस भर्ती में 21 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि आरक्षित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। इसमें ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

READ ALSO: UPSSSC ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, यहां जानिए- क्या है आवेदन और चयन की प्रक्रिया

आवेदन फीस- इस परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस जमा कराने होंगे जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को फीस जमा नहीं करनी होगी। उम्मीदवार एसबीआई बैंक में नकद या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में इच्छुक और इसके लिए योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वेबसाइट पर दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी अच्छे से पढ़ लें और इससे जुड़ी नियम और शर्ते को ध्यान में रखें।

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 अक्टूबर 2016

सरकारी नौकरियों से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें