UPSC Medical Officer Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर देख सकते हैं। हालांकि, कट-ऑफ लिस्‍ट अभी जारी नहीं की गई है लेकिन उम्मीदवारों के नामों के साथ मेरिट लिस्‍ट वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

327 पदों पर भर्ती के लिए कुल 326 उम्मीदवारों ने परीक्षा क्‍वालिफाई की है। यह फाइनल रिजल्‍ट है जिसमें प्रीलिम्‍स, मेन्‍स के साथ-साथ इंटरव्‍यू और डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के नंबर शामिल हैं।

UPSC Medical Officer Final Result 2020: कैसे चेक करें रिजल्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2:होमपेज पर दिख रहे मेडिकल ऑफिसर रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना नाम चेक करें।
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट की कॉपी अपने पास भी सेव कर रख लें।

आगे की प्रक्रिया के लिए उम्‍मीदवारों को जल्‍द सूचित किया जाएगा। देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते भर्ती की प्रक्रिया में कुछ देरी हो सकती है। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।