UPSC CSE Prelims Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (प्रीलिम्स) 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आयोग ने भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया है।

UPSC Prelims 2022: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
आयोग द्वारा यह प्रिलिमनरी परीक्षा 5 जून 2022 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) के माध्यम से फिर से आवेदन करना होगा। आयोग द्वारा इस संबंध में जल्द ही वेबसाइट पर नोटिस जारी किया जाएगा। सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से 1011 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, इससे पहले केवल 861 पदों के लिए ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

How to check UPSC CSE Prelims Result 2022

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Result – Civil Services (Preliminary) Examination, 2022’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने यूपीएससी प्री रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।

स्टेप 4: उम्मीदवार इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

UPSC CSE Prelims Result 2022: वेबसाइट पर रखें नजर
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा कट ऑफ मार्क्स, आंसर की आदि आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया जाएगा। यूपीएससी मेन्स एग्जाम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक करते रहें।