Union Public Service Commission, UPSC, सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट दिसंबर में जारी करने जा रहा है। यूपीएससी के अधिकारी के मुताबिक सिविल सर्विस मेन्स एग्जाम का रिजल्ट 20 दिसंबर, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर पाएंगे। मेन्स परीक्षा 20 से 29 सितंबर, 2019 तक आयोजित की गई थी। जो मेन्स को क्लियर करेंगे, वे इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होंगे। इंटरव्यू में 275 नंबर का होगा। इसमें कोई मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स नहीं होंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर UPSC Mains result link 2019 का लिंक दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। यह एक पीडीएफ फाइल होगी। इसमें उन सभी कैंडिडेट्स के नाम होंगे जिन्हें नौकरी के लिए सिलेक्ट किया गया है। अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
CS (P) परीक्षा, 2019 के माध्यम से आयोजित स्क्रीनिंग टेस्ट की कट-ऑफ और आंसर, आयोग की वेबसाइट, upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर अपलोड की जाएगी, सिविल सेवा परीक्षा 2019 की पूरी प्रक्रिया Civil Services Examination, 2019 का फाइनल रिजल्ट आने के बाद खत्म हो जाएगी। भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन स्टेप में किया जाता है जोकि प्री, मेन्स और इंटरव्यू के रूप में विभिन्न ऑल इंडिया सर्विसेज जैसे IAS, IPS, IFS, IRS और IRTS सहित केंद्रीय सिविल सेवाओं में प्रशासनिक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करना होता है।

