UPSC CDS II admit card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) II 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। CDS II 2019 परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर (रविवार) को होने वाला है। उम्मीदवार अपने हॉल टिकट या एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। ई-एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के मामले में, उम्मीदवारों को आधिकारिक ई-मेल आईडी: us.cds-upsc@gov.in के माध्यम से 3 सितंबर तक आयोग में संपर्क करना होगा।
UPSC CDS II एडमिट कार्ड: कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, Latest News के ऑप्शंस में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4: इस पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: एडमिट कार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।
एग्जाम सेंटर पर वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को तीन पासपोर्ट आकार की फोटो, पहचान प्रमाण और ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले जाना होगा। इन दस्तावेजों के बिना, किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को सात दिनों के भीतर परीक्षा में पूछे गए सवालों पर आपत्ति प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा। एसएससी महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 417 रिक्तियों को विज्ञापित किया गया है।