संघ लोक सेवा आयोग ने कंमाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (1) 2017 के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपीएससी हर साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करता है और इसके माध्यम से सेना की अकेडमी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इसी क्रम में यूपीएससी ने इस बार 2017 में होने वाली परीक्षा के जरिए 463 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से देश की 5 अकेडमी में नंबर आता है और इस बार हर अकेडमी के अनुसार पदों को वितरित किया गया है। जिसमें भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के लिए 150 पद, भारतीय नौसेना अकादमीके लिए 45 पद, वायु सेना अकादमी हैदराबाद के लिए 32 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई के 225 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई के 11 पद तय किए गए हैं। अगर आप भी भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ शो बीच में ही छोड़कर क्यों गए जॉन अब्राहम?
योग्यता- इसमें भर्ती में हर अकादमी के अनुसार अलग अलग योग्यता तय की गई है। इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को देश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चाहते हैं तो आपको 200 रुपये फीस जमा करनी होगी और यह फीस एसबीआई बैंक, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा की जा सकती है। एसएसी-एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी।
कैसे करें अप्लाई- इस परीक्षा के लिए इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदकों को http://www.upsconline.nic.in पर जाना होगा और वहां संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 2 दिसंबर 2016