UPSC CAPF Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सज (CAPFs) एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 18 अगस्त 2019 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 2 नवंबर से 7 नवंबर 2020 तक इंटरव्यू आयोजित किया गया था। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
How to download UPSC CAPFs Assistant Commandant Final Result 2022
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘Final Result’ के सेक्शन में जाएं और ‘Examination Final Result’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां ‘Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2019’ के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 5: अभ्यर्थी इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर और नाम चेक कर कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सज में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए 288 लोगों का चयन किया गया है। जिसमें, सामान्य वर्ग के 125, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 30, अन्य पिछड़ा वर्ग के 82, अनुसूचित जाति वर्ग के 30 और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 21 अभ्यर्थी शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।