UPSC CAPF AC Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए 20 अप्रैल से 10 मई 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। यूपीएससी सीएपीएफ 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 7 अगस्त 2022 (रविवार) को आयोजित की जाएगी और इसमें दो पेपर शामिल होंगे। पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ एडमिट कार्ड लाना होगा। इसके अलावा उन्हें अपना एक फोटो आईडी कार्ड भी लाना होगा जिसका नंबर एडमिट कार्ड और फोटोग्राफ पर अंकित होना चाहिए। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार soe23-upsc@gov .in सूचना दे सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें?
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
अब, दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

यूपीएससी सीएपीएफ एसी परीक्षा पैटर्न
सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता के लिए 250 अंक और सामान्य अध्ययन, निबंध के लिए 200 अंकों की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वालों को शारीरिक और चिकित्सा मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

कहां होगी पोस्टिंग
उम्मीदवारों की भर्ती विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर की जाएगी।