संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। 23 जुलाई, 2017 को लिखित परीक्षा हुई थी जिसके परिणाम 18 अक्टूबर को घोषित किए गए। उम्मीदवार अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवार अब आगे फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/ फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देंगे। चलिए अब बताते हैं कैसे उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं।
ऐसे देखें परिणाम
Step 1– वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
Step 2– होम पेज पर मौजूद “सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फॉर्स (असिस्टेंट कमांडेंट्स) एग्जामिनेशन, 2017” के लिंक पर क्लिक करें
Step 3– क्लिक करने पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी
Step 4– पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं,
Step 5– अपना रोल नंबर चेककर आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें
पीडीएफ फाइल में कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं जिन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए फॉलो करना जरूरी है। वहीं अगर किसी चयनित उम्मीदवार को PST/PET के लिए कॉल लेटर नहीं मिलता तो वे 21 नवंबर, 2017 तक सेंट्रल रिजर्व पुलिस फॉर्स के मुख्यालय पर कॉन्टैक्ट करे। आगामी प्रक्रिया फॉलो करने के लिए चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएफए) भरना होगा। डीएफए भरने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होगी और 13 नवंबर, 2017 शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। DAF भरने के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। बता दें असिस्टेंट कमांडेंट के 179 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसकी लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं।