उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता (सिविल), प्रबंधन अधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, खेल अधिकारी, उप खेल अधिकारी, रीडर कम्युनिटी मेडिसिन, प्रोफेसर होम्योपैथिक फार्मेसी और कई अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी की ओर से मांगे गए आवेदनों के लिए आप सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2016 है। सभी आवेदकों को इस तारीख से पहले अपने आवेदन आयोग के पास भेजने होंगे। आयोग ने कुछ 56 पदों के लिए आवेदन मांगे है, जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर से लेकर कई और पद भी शामिल है।
योग्यता-
यूपीपीएससी की ओर से मांगे गए आवेदन के लिए अप्लाई करने के लिए केंडिडेट को कम से कम ग्रेजुएट होना जरुरी है। साथ ही हर पद के अलग-अलग काम के लिए योग्यता भी अलग अलग मांगी गई है, जिसमें काम के अनुसार डिग्री होना जरुरी है। वहीं केंडिडेट्स का चयन इंटरव्यू/ परीक्षा के आधार पर किया जा जाएगा, जिसका आयोजन आयोग करवाएगा।
आवेदन फीस-
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को ई-चालान भी भरना होगा। ई-चालान से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में उनकी कैटेगरी के मुताबिक फीस भरनी होगी। फीस ई-चालान के अलावा किसी भी माध्यम से नहीं भरी जा सकती। इसके लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी को 105 रुपये जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के आवेदकों को 65 रुपये फीस देनी होगी। वहीं विकलांग आवेदकों को 25 रुपये फीस जमा करनी होगी।
कैसे करें अप्लाई-
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आयोग की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको 9 सितंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन जमा करने होंगे।