UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने 950 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू की जा चुकी है और आवेदन 23 दिसंबर 2021 तक किया जा सकेगा।

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें। भर्ती प्रक्रिया के तहत मेडिकल ऑफिसर के 962 पद, माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 6 पद, रीडर के 1 पद, एग्रीकल्चर ऑफिसर के 1 पद और लेक्चरर के 2 पद सहित कुल 972 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

क्या है आयुसीमा

लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल, रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु 28 साल और अधिकतम आयु 45 साल और अन्य पदों के लिए 21 साल से 40 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

माइक्रोबायोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास माइक्रोबायोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। वहीं मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आयुर्वेद की डिग्री और लेक्चरर पद के लिए यूनानी में 5 साल की डिग्री होनी चाहिए।

सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।