Uttar Predesh Public Service Commission (UPPSC) ने UP Judicial Service Civil Judge Examination 2018 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती परीक्षा के तहत 610 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अक्टूबर 2018 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Civil Judge (Junior Division) पद पर चयनित उम्मीदवार का वेतनमान 27700 – 44770 रुपये होगा। कुल 610 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें से सामान्य वर्ग के 306 पदों पर, OBC वर्ग के 164 पदों पर, SC वर्ग के 128 पदों पर और ST के वर्ग के 12 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लॉ में बैचलर्स डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 22 से 35 साल की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी भरना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा कराने होंगे। SC और ST उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 65 रुपये भरने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं। आवेदन 11 सितंबर से शुरू हो गए हैं। बैंक से आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2018 है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिमिनरी परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को होगी। ऑनलाइन आवेदन आप UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। लॉगइन करें http://www.uppsc.up.nic.in पर।