Uttar Predesh Public Services Commission (UPPSC) ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। 2437 Allopathic Medical Officer, Research Officer, Vetting Officer, Economic And Statistical Officer, Hydrologist (Geology) और अन्य कई पदों पर भर्ती का ऐलान हुआ है। सभी पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा। सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी हैं और अंतिम तिथि 1 नवंबर 2018 है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 65 रुपये भरने होंगे। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या बैंक चालान के जरिए भर सकते हैं। बैंक से आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2018 है। आवेदन करने और भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आप http://www.uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। चलिए अब जानते हैं किन-किन पदों पर भर्ती होनी है और आवेदन करने की आयु सीमा क्या है और किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
-Assistant Government Conveyancer- कानून की पढ़ाई में बैचलर्स डिग्री – आयु सीमा 21 से 45 साल
-Economic And Statistical Officer- Mathematics/Mathematical Statistics /Commerce/ Economics या Statistics में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री- आयु सीमा 21 से 40 साल
-Research Officer (Technical)- Mathematics/Mathematical Statistics /Commerce/ Economics या Statistics में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री- आयु सीमा 21 से 40 साल
-Vetting Officer- किसी भी स्ट्रीम से बैचलर्स डिग्री- आयु सीमा 21 से 40 साल
-संग्रहालयाध्यक्ष- इंडियन हिस्ट्री एंड आर्क्योलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, म्यूज्योलॉजी में दो साल का डिप्लोमा- आयु सीमा 21 से 40 साल
-Director Reservation- प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति पुरातत्त्व में मास्टर्स डिग्री- आयु सीमा 30 से 40
-Tribal Officer (S-4/1)- Anthropology/ Economics/ Sociology में बैचलर्स डिग्री- आयु सीमा 30 से 40
-Allopathic Medical Officer Grade-1- M.B.B.S- आयु सीमा 21 से 40