उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) ने प्रशासनिक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीपीसीएस इलाहाबाद ने आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी लिस्ट जारी की है। कैंडिडेट्स यूपीपीएससी संयुक्त राज्य/ऊपरी अधीनस्थ सेवा के परीक्षा परिणाम को यहां दिए गए आसान स्टेप को फॉलो कर जान सकते हैं। बता दें कि यूपीपीएसी की इस परीक्षा में 4,55,297 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन एग्जाम में सिर्फ 2,46,654 कैंडिडेट्स ने ही हिस्सा लिया था।

इन तीन आसान स्टेप से जानें रिजल्ट:

पहला स्टेप: सबसे पहले https://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html पर क्लिक करें।

दूसरा स्टेप: इसके बाद वेबसाइट की दाईं तरफ मौजूद होमपेज पर रिजल्ट्स के लिंक को क्लिक करें।

तीसरा स्टेप: जो पेज आपके सामने खुला है उसपर अपना रोल नंबर डालकर आप नतीजे जान सकते हैं।

जो कैंडिडेट्स यूपीपीएससी प्रीलाइम्स रिजल्ट 2017 अथवा संयुक्त राज्य/ऊपरी अधीनस्थ सेवा के रिजल्ट जानना चाहते हैं उनके पास अपने रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन संख्या होनी चाहिए। सफल कैंडिडेट्स के रोल नंबर को आयोग ने वेबसाइट पर पब्लिश किया है।