UPPSC PCS Main Exam 2022 Schedule: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने UPPSC PCS Prelims Exam 2022 में सफलता हासिल की है, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा 27 सितंबर, 28 सितंबर, 29 सितंबर और 1 अक्टूबर 2022 को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी तय समय के अंदर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
How to download UPPSC PCS Main Exam Schedule 2022
स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘NOTICE REGARDING COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (MAIN.) EXAM.-2022’ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने मुख्य परीक्षा कार्यक्रम का पीडीएफ खुल जाएगा।
स्टेप 4: अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आयोग द्वारा प्रिलिमनरी परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का परिणाम 27 जुलाई को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 329310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से मुख्य परीक्षा के लिए 5964 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इस प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों में 250 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
