UP Police Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस में होने वाली 58,860 भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर, 2018 से शुरु होनी थी। लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया कुछ दिन के लिए टाल दी गई है और माना जा रहा है कि 10-15 दिन बाद यह आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरु होगी। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड (UPPRPB)के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस बल में 51,216 सिपाहियों, 1924 फायरमैन और 3638 जेल वार्डन की भर्ती करने का ऐलान किया था। ऐलान के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरु होनी थी। लेकिन अब तकनीकी खामियों के चलते आवेदन प्रक्रिया कुछ दिनों के लिए टल गई है।

क्या है आवेदन प्रक्रिया टलने का कारणः भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र तैयार करने की जिम्मेदारी एनआईसी को दी गई थी। लेकिन एनआईसी से अभी तक हरी झंडी नहीं दी है। दरअसल सरकार कुछ कारणों के चलते साल 2017 में सिपाहियों की भर्ती नहीं कर पायी थी। जबकि सरकार को कोर्ट में दिए अपने हलफनामे के तहत पुलिस में हर साल 30,000 पदों पर भर्तियां करनी थी। अब चूंकि सरकार ने भर्तियां ही नहीं निकाली तो जो लोग सिर्फ 2017 तक ही आवेदन करने के योग्य थे, वो सभी सरकार के खिलाफ कोर्ट चले गए।

इस पर कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया कि वह साल 2018 में 2017 में छूट गए योग्य उम्मीदवारों समेत कुल 51,216 पदों पर भर्तियां करें। बताया जा रहा है कि इसी पेंच के चलते आवेदन पत्र तैयार करने में तकनीकी पेंच फंस रहा है। जिसके चलते वक्त पर आवेदन पत्र तैयार नहीं हो सके हैं। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार का कहना है कि फार्म आने में कुछ समय लग रहा है, लेकिन परीक्षा तय तारीखों में ही करायी जाएगी।

ये है परीक्षा का शेड्यूलः पूर्व शेड्यूल के तहत ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन 1 नवंबर से शुरु होकर 30 नवंबर, 2018 तक चलना था। अब जल्द ही नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। हालांकि लिखित परीक्षा पूर्व में तय की गई तारीखों यानि कि 4 और 5 जनवरी, 2019 को आयोजित होगी। जबकि भर्ती परीक्षा का परिणाम जुलाई , 2019 के तीसरे हफ्ते में आने की संभावना है।

51,216 पदों पर होने वाली सिपाहियों की भर्ती में से 32,000 पद नागरिक पुलिस के होंगे, वहीं 19,216 पद पीएसी के लिए होंगे। नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 20 फीसदी पद आरक्षित रखे गए हैं। वहीं जेल वार्डन के 3638 पदों में से 3012 पद पुरुष और 626 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।