उत्तर प्रदेश में 12वीं पास बेरोजगारों के पास नौकरी पाने का अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने 552 महिला जेल वार्डर के पदों पर आवेदन जारी किए हैं। इससे पहले बोर्ड ने इन्हीं पदों पर पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन स्वीकार किए थे, जिसमें सिर्फ पुरु, उम्मीदवार ही भाग ले सकते थे और इस भर्ती में सिर्फ महिलाएं ही भाग ले सकती है। भर्ती में 12वीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इस पद के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- भर्ती में महिला जेल वार्डर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
पदों की संख्या- इस भर्ती के माध्यम से 552 पदों पर नियुक्ति की जानी है और इन्हें आरक्षण के आधार पर विभाजित किया गया है, इसमें अनारक्षित वर्ग के 277, ओबीसी वर्ग के 149, एससी वर्ग के लिए 115 और एसटी वर्ग के लिए 11 पद शामिल है।
पे स्केल- 5200 रुपये से 20200 रुपये
ग्रेड पे- 2000 रुपये
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास किया होना आवश्यक है।
आयु सीमा- भर्ती में 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2016 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं कुछ जाति वर्ग के लिए लोगों को आरक्षण के नियमानुसार छूट दी गई है, जिसके अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
जॉब लोकेशन- उत्तर प्रदेश</p>
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त किए हुए नंबर, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- सभी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और आरक्षण के आधार पर किसी भी जाति वर्ग को आवेदन फीस में छूट नहीं दी गई है। परीक्षा फीस का भुगतान चालान और ऑनलाइन पेमेंट मोड के माध्यम से किए जाएंगे।
कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाएं और उसके बाद इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करें।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 21 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन के रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 30 जनवरी 2017
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 1 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 4 फरवरी 2017