उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2018 है। चलिए, अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। टेक्निकल ग्रेड 2 के लगभग 2779 पदों पर भर्ती होनी है। पदों पर चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 27200-86100 रुपए (वेतन मैट्रिक्स लेवल 4) होगा। नौकरी के लिए 10वीं पास और आईटीआई उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 21 से 40 वर्ष की उम्र के लोग  आवेदन कर सकते हैं। SC/ ST उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 600 रुपए है। वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 900 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।

आवेदन शुल्क आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या एसबीआई चालान के जरिए जमा करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आप वेबसाइट http://www.uppcl.org पर 13.03.2018 तक कर सकते हैं। परीक्षा अप्रैल 2018 में दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश होगी। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों को अलग-अलग एप्लिकेशन फीस चुकानी होगी। परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा। हर सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेगा। वहीं, निगेटिव मार्किंग भी होगी।

ऐसे करें आवेदन
– वेबसाइट https://www.uppcl.org पर लॉगइन करें
– न्यूज सेक्शन में जाकर ‘Technician (TG-2)’ के लिंक पर क्लिक करें
– महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
– एप्लिकेशन स्टेप्स को पूरा करें
– ऑनलाइन पेमेंट करें