Uttar Pradesh Power Corporation Limited (UPPCL) ने Assistant Engineer Trainee पदों के नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018 है। चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये का वेतनमान मिलेगा। Assistant Engineer Trainee के कुल 299 पदों पर भर्ती होनी। भर्ती Asst. Engg. (Elect.), Asst. Engg. (CS), Asst. Engg. (Elect. & Tele.) और Asst. Engg. (Civil Engg.) पदों पर होगी। Asst. Engg. (Elect.) के लिए उम्मीदवार का इंजीनियरिंग डिप्लोमा; Asst. Engg. (CS) के लिए उम्मीदवार का कम्प्यूटर साइंस डिप्लोमा; Asst. Engg. (Elect. & Tele.) के लिए उम्मीदवार का Elect. & Tele.डिप्लोमा और Asst. Engg. (Civil Engg.) के लिए उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से रियायत नियमानुसान मिलेगी।
आवेदन करने के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। SC/ ST उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की रकम 700 रुपये है। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 10 रुपये है। आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन Online Objective Test के जरिए होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड आप वेबसाइ https://upenergy.in/uppcl से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी आप वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए भी आपको इसी वेबसाइट पर जाना होगा।