उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश जल निगम लखनऊ ने एक नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इंजीनियर के 853 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश जल निगम साल 1975 से प्रभावी अस्तित्व में आया है, जो कि प्रदेश में छावनी क्षेत्रों को छोड़कर पूरे प्रदेश में प्रभावी है। अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- जूनियर इंजीनियर
पदों की संख्या- 853 पद
पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये
ग्रेड पे- 4200 रुपये

योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 3 वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

आयु सीमा – इस भर्ती में 18 से 40 तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और इसे 1 अगस्त 2016 के आधार पर मापा जाएगा। वहीं आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है। जिसके अनुसार एससी,एसटी,ओबीसी वर्ग के 45 साल तक के उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को फीस का भी भुगतान करना होगा। जिसमें जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं दिव्यांग उम्मीदवार निशुल्क इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को एसबीआई ई-कलेक्ट के माध्यम से फीस जमा करनी होगी।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में इच्छुक हैं तो आप उत्तर प्रदेश जल निगम की वेबसाइट http://www.upjn.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 31 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 20 नवंबर 2016
ऑफलाइन मोड में फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 21 नवंबर 2016

सरकारी नौकरियों से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें