उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग अग्निशमन सेवा (Fire Services) में फायरमैन पदों पर भर्ती कर रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर सीधी भर्ती की लिंक दिया है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी जरूरी बातें। ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हुए थे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2019 है। 9 फरवरी की रात 11:55 बजे तक ही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस जमा कराने की भी अंतिम तिथि 9 फरवरी है।

आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच होना जरूरी है। कुल 2065 फायरमैन पदों पर भर्ती की जाएगीं। फायरमैन का प्रतिमाह वेतन 21,700–69,100 रुपये है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और PST के आधार पर किया जाएगा। चलिए अब जानते हैं आवेदन आप कैसे कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए uppbpb.gov.in पर विजिट करें। होम पेज से “उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा में फायरमैन के पदों पर सीधी भर्ती-2018 आवेदन करने हेतु लिंक” पर क्लिक करें।

अब एक नया वेब पेज खुलेगा। सबसे पहले “Click here for Registration” के लिंक पर क्लिक करें। डिटेल्स सबमिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। किसी प्रकार की सहायता के लिए आप टोल फ्री नंबर 18002669412 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uppbpb.gov.2018@gmail.com पर ई-मेल भी कर सकते हैं।