UP Police Physical Exam Date 2019: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2016 के शारीरिक जांच परीक्षा (DV) Physical Exam) की तिथि बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई है। यह शारीरिक परीक्षा 11 जुलाई 2019 से शुरू होगी। इसकी जांच परीक्षा लखनऊ स्थित केंद्र पर ली जाएगी। बता दें कि कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 05 जुलाई 2019 को अप्लोड कर दिया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र दिया रहेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 23 दिसंबर 2016 को सब-इंस्पेक्टर, सहायक सब-इंस्पेक्टर और सहायक सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट) के लिए वेकेंसी निकाली थी। महिला और पुरुषों के लिए आए इन वेकेंसी के लिए अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा निर्धारित थी। इन सभी पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2017 से शुरू हुई थी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2017 थी। साथ ही इस वेकेंसी के लिए परीक्षा 22 दिसंबर 2018 को ली गई थी।

इस परीक्षा का आन्सर की 03-06 जनवरी 2019 के बीच उपलब्ध कराई गई थी। बता दें कि कुल 760 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी जारी की गई थी। शारिरिक परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवार चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ पाएंगे। अंतिम रिजल्‍ट लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा जबकि शारिरिक परीक्षा केवल क्‍वालिफाइंग नेचर की है।