यूनियन बैंक नई भर्तियां करने जा रहा है। बैंक लगभग 200 नए पदों पर भर्ती करेगा। ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2017 है। 200 क्रेडिट ऑफिसर के पदों पर भर्ती होनी है। इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 31705 से 45950 रुपये का वेतन मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स से ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तय की गई है। भर्तियां देशभर में होनी हैं। पद के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्शन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। वहीं आवेदन करने के लिए 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी।
600 रुपये अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को भरने होंगे। वहीं 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस एससी/एसटी उम्मीदवारों को भरनी होगी। चलिए अब आपको बताते हैं आवेदन करने के तरीके के बारे में। आवेदन आप ऑनलाइन ibps.sifyitest.com पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 अक्टूबर से शुरू हो रही है और यह 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी। चयनित अभ्यर्थियों को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के लिए रखा जाएगा। ध्यान रहे आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, 2017 है। इसके अलावा नौकरी से जुड़ी ज्यादा जानकारी आप इस नोटिफिकेशन https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/UBRP-2017-18RECRUITMENT-NOTIFICATION-CREDIT.pdf लिंक से ले सकते हैं। ibps.sifyitest.com पर आवेदन करने के लिए आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद लॉग इन करें और एप्लीकेशन प्रॉसेस को फॉलो करें।