UKPSC Higher Subordinate Services Mains Result 2017: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने 26 सितंबर से 29 सितंबर, 2017 तक आयोजित उच्च अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम तुरंत डाउनलोड करें। आयोग ने परीक्षा का परिणाम pdf फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट पर 28 मार्च को जारी किया है।
सफल उम्मीदवारों के लिए अब अगले चरण की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा 28 मई से 31 मई, 2019 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि की अंतिम घोषणा आयोग जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा। यूकेपीएससी ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर की सूची जारी की है जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर और कट-ऑफ भी वेबसाइट पर बाद में जारी किए जाएंगे।
UKPSC उच्च अधीनस्थ सेवा मुख्य परिणाम 2017: कैसे करें डाउनलोड
– आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर विजिट करें।
– होमपेज पर Result/Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज पर ‘उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा -2016 के सम्बन्ध में विज्ञप्ति एवं परीक्षा परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
– अगले पेज पर pdf लिंक पर क्लिक करें।
– आपका परिणाम pdf फार्मेट में आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– अपना नाम लिस्ट में चेक करें और अपने रिजल्ट की एक कॉपी सेव कर लें।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा डिप्टी कलेक्टर, जिला कमांडेंट, जिला बजट अधिकारी आदि सहित 11 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की। भर्ती से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।
