उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन नई भर्तियां करने जा रहा है। भर्तियां विभिन्न पदों पर होनी है। इनमें ऑफिस असिस्टेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टिपर्पज वर्कर और अन्य पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2017 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। ऑफिस असिस्टेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्ती होनी है। इस पद पर चयनित अभ्यर्थी 20 हजार रुपये का वेतन प्रतिमाह हासिल कर सकेंगे। वहीं मल्टिपर्पज वर्कर पद के लिए चयन होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 12000 रुपये का वेतन मिलेगा। अब जानते हैं आवेदन करने के लिए आपके पास किन योग्यताओं का होना अनिवार्य है। ऑफिस असिस्टेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही कम्प्यूटर स्किल टाइपिंग, यूज ऑफ कम्प्यूटर, फैक्स मशीष, फोटोकॉपी ऑपरेशन्स की समझ भी जरूरी है। वहीं मल्टिपर्पज वर्कर पद पर आवेदन के लिए 12वीं पास होने के साथ-साथ एक ऑफिस अटेंटेंड पद पर 2 साल का अनुभव होना जरूरी है।
जॉब लोकेशन उत्तराखंड होगी। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे। फॉर्म आपको इस फॉर्मैट में इस पते पर भेजना होगा- प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड मेट्रो रेल निगम (यूकेएमआरसी), राजीव गांधी बहुउद्देशीय परिसर, डिस्पेंसरी रोड, देहरादून – 248001. ध्यान रहे फॉर्म 7 अक्टूबर से पहले भेजना होगा। आवेदन करने की यह आखिरी तारीख है। बता दें कुल 7 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं ज्यादा जानकारी आप इस नोटिफिकेशन https://www.ukmrc.org/pdfs/Detailed%20advertisement%20and%20Job%20Code%20for%20Website.jpg से हासिल कर सकते हैं।