UCEED Admit Card 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- बॉम्बे ने अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (UCCED) 2020 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आईआईटी बॉम्बे, गुवाहाटी, हैदराबाद और आईआईटीडीएम जबलपुर में बी डिजाइन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- uceed.iitb.ac.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन आईडी, UCEED 2019 के लिए रोल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा केंद्र का विवरण और उम्मीदवारों के लिए निर्देश होंगे।
UCEED Admit Card 2020: डाउनलोड कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, इसमें ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: स्क्रीन पर आपको अपना एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और परीक्षा में शामिल होने के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।
परीक्षा 18 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। तीन घंटे की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक समाप्त होगी। प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा पूरे भारत के 24 शहरों में आयोजित की जाएगी। UCEED परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को B.Des कार्यक्रम के लिए अलग से आवेदन करना होगा और उसके बाद उम्मीदवारों का एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।