तेलांगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) एक बार फिर से बड़े पैमाने पर भर्तियां करने जा रहा है। कमीशन ने स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 1011 भाषा जानकार (लैंग्वेज पंडित) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर, 2017 से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2017 है। तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। चयनित अभ्यर्थियों को 21230-63010 रुपये की सैलरी प्रतिमाह मिलेगी। बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो आवेदक का ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट और एजुकेश कोर्स (तेलुगु मेथेडोलॉजी) पासआउट या फिर 4 साल का बैचलर्स कोर्स BA/B.Ed/B.Sc/B.Ed में 50 फीसदी मार्क्स के साथ पासाआउट होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है।
आवेदक की आयु सीमा 18 से 44 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि इस आयु सीमा नियम से SC/ST/BCs उम्मीदवारों को 5 साल की छूट और 10 साल की छूट PWD उम्मीदवारों को मिलेगी। जॉब लोकेशन तेलांगाना होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के तहत होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 200 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। इसके साथ ही 80 रुपये का परीक्षा शुल्क भी देना होगा। ये रकम उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई ePay, डेबिट/क्रेडिट कार्ड आईएमपीएस के जरिए भर सकते हैं। अब जानते हैं कैसे आप आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in पर जाएं
Step 2: अप्लाई करने के लिए वन टाईम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना होगा
Step 3: रजिस्ट्रेशन कराएं और फिर आप आवेदन कर सकते हैं
वहीं ज्यादा जानकारी आप वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in के नोटिफिकेशन सेक्शन से हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है हाल ही में तेलांगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने बड़े पैमाने पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेश जारी किए हैं। लगभग 8792 सेकेंड्री ग्रेड और अन्य शिक्षक पदों पर भी भर्ती होनी है।