तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। टीएसपीएससी अब 4362 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करने जा रहा है और इन सभी टीचरों को रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन सोसाएटी में नियुक्ति किया जाएगा। अगर आप भी टीचर बनना चाहते हैं तो आप 4 मार्च 2017 तक इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं और भर्ती के लिए आपको फीस का भुगतान भी करना होगा। वहीं भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा और आवेदन फीस में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- भर्ती में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें 4362 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 28940 रुपये से 78910 रुपये तय की जाएगी।
योग्यता- इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना आवश्यक है और उम्मीदवार को बीएड किया होना जरुरी है। वहीं इसमें टीईटी पास कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन करने के लिए एलिजिबल होंगे।
आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 44 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं एससी, एसटी और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।
जॉब लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों को तेलंगाना में ही काम करना होगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मेंस परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के उम्मीदवारों को 200 रुपये ऑनलाइन फीस और 120 रुपये एग्जाम फीस देनी होगी। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। इस फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, एसबीआई ई-पे, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई- इसके लिए आपको http://www.tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म को तय पते पर भी भेजना होगा।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 10 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 4 मार्च 2017
परीक्षा की तारीख- 19 मार्च 2017