तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने पुलिस कॉन्सटेबल की लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह परीक्षाएं बोर्ड ने 24 अप्रैल को तेलंगाना में आयोजित कराई थीं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी थीं वह बोर्ड की आधिकारिक साइट पर नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड ने साइट पर Answer Keys भी उपलब्ध कराई है जनसे अभ्यर्थी यह जांच सकते हैं कि कितने उन्होंने कितने प्रश्नों के सही उत्तर दिए।
Read Also: छत्तीसगढ़: बेड पर पांव रखकर मरीजों से बात करते IAS अधिकारी की फोटो वायरल
नतीजे देखने के लिए बोर्ड की tslprb.in पर जाकर ‘Police Constable (Civil/AR/ SARCPL/TSSP/ SPF/Fireman) Results’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर अभ्यर्थियों को अपना हॉल टिकट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जानकारियां भर कर सबमिट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर नतीजे आ जाएंगे जिन्हें सेव भी किया जा सकता है।
