TSLPRB Police Recruitment 2019: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के परिणाम जारी कर दिये हैं। परीक्षण के लिए उपस्थित होने वाले कुल 2,24,741 उम्मीदवारों में से 1,17,660 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे सभी उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य में पुलिस की भर्ती की शारिरिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर चेक कर लें।
शारिरिक परीक्षा के समापन पर, सब-इंस्पेक्टर (SI) के 1,217 अधिसूचित पदों पर भर्ती के लिए 44,226 पुरुष और 9,972 महिलाओं समेत कुल 54,198 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं। इसी प्रकार PC Civil और / या समकक्ष के 16,925 अधिसूचित पदों के लिए, 80,527 पुरुष और 24,534 महिलाओं समेत कुल 1,05,061 अभ्यर्थी प्रतिस्पर्धा में बने हुए हैं।
TSLPRB पुलिस भर्ती 2019: कैसे जांचें परीक्षा परिणाम
जो उम्मीदवार शारिरिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं। अब होमपेज पर ‘कैंडिडेट लॉग-इन’ लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें। अब अपना रिजल्ट और स्कोर चेक करें और भविष्य के लिए एक कॉपी सेव भी कर लें। सभी पदों को मिलाकर, कुल 1,18,428 रिक्तियां इस भर्ती के माध्यम से भरी जानी हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवार PC Civil के पद के लिए अंतिम लिखित परीक्षा देंगे। इसी तरह, सब-इंस्पेक्टर (SI) नागरिक के पद के लिए 54,000 से अधिक उम्मीदवार एफडब्ल्यूई (FWE) देंगे।
