शिक्षक भर्ती बोर्ड त्रिपुरा ने 2115 शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे हैं, इन पदों में पोस्ट ग्रेजुएशन टीचर और ग्रेजुएट टीचर के पद शामिल है। भर्ती बोर्ड ने त्रिपुरा में प्रोफेशल और अनुभवी उम्मीदवारों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर व ग्रेजुएट टीचर के रिक्त 2115 पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए अनुभवी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवदेन करने की आखिरी तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कक्षा 9वीं और दसवीं के लिए ग्रेजुएट शिक्षक जबकि ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी इस प्रकार है-

पद का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर
पदों की संख्या- 821 पद
पे- स्केल- फिलहाल निर्धारित नहीं

पद का नाम- ग्रेजुएट टीचर
पदों की संख्या- 1294 पद
पे- स्केल- फिलहाल निर्धारित नहीं

योग्यता- दोनों पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। वैसे उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से विभिन्न पदों के लिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड, बी.एससी इन सभी की डिग्री होनी चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी आप नोटिफिकेशन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा- इस भर्ती में 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी, जबकि एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस एसबीआई में चालान के माध्यम से जमा करनी होगी।

कैसे करें अप्लाई- इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए https://www.trb.tripura.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की पहली तारीख- 16 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 1 अक्टूबर 2016

Read Also:बैंक में नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, IBPS ने निकाली 16615 पदों पर भर्ती