तमिलनाडू पब्लिक सर्विस कमिशन(TNPSC) ने लाइब्रेरियन के 42 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों में कॉलिज लाइब्रेरियन,डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी ऑफिसर,असिस्टैंट लाइब्रेरियन और इंफोर्मेशन के पद शामिल हैं। अगर आप इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो नौकरी हासिल करने का आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ये भर्तियां तमिलनाडू राज्य के लिए की जायेंगी। आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2017 है। इन पदों के लिए आवेदन करने का तरीका और जरूरी योग्यताओं की विस्तार से जानकारी निम्नवत है।
शैक्षणिक योग्यताः कॉलिज लाइब्रेरियन के पद के लिए-उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस और इंफोर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन साइंस में प्रोफेसनल डिग्री चाहिए। उम्मीदवार का लगातार अच्छा अकामदमिक रिकॉर्ड व कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए और साथ ही लाइब्रेरी साइंस में नेट अथवा सेट की परीक्षा पास की होनी चाहिए।
डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी ऑफिसर-उम्मीदवार के पास आर्टस और साइंस में मास्टर डिग्री अथवा लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिये।
लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस के पद के लिए- उम्मीदवार के पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त लाइब्रेरी साइंस या इंफोर्मेशन साइंस में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमाः कॉलिज लाइब्रेरियन और डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी ऑफिसर के उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष और लाइब्रेरी साइंस/इंफोर्मेशन साइंस के पद के लिए अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए।आयु की गणना 01.07.2017 से की जायेगी। अनुसूचित जाति/जनजाति,ओबीसी आदि आरक्षित वर्ग के लिए कोई अधिकतम आयु नहीं है।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से http://www.tnpscexams.net वेबसाइट पर 21.11.2017 से 20.12.2017 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें।
https://www.tnpsc.gov.in/notifications/2017_27_LIBRARIAN_NOTIFICATION.pdf
https://www.tnpscexams.in/