तमिलनाडु लोक सेवा आयोग बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आया है। अगर आप भी नौकरी खोज रहे हैं तो आप भी यहां अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से ऑफिसर पद पर 333 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और उम्मीदवारों की नियुक्ति सीधी भर्ती के आधार पर होगी। टीपीपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर उम्मीदवीरों को छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य भी हैं तो आप 7 अप्रैल से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती में 333 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन उम्मीदवारों की पेस्केल 5200 रुपये से 20200 रुपये के बीच होगी, जबकि 2800 रुपये प्रति महीना ग्रेड पे तय की गई है। वहीं भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना आवश्यक है और उसके साथ एग्रीकल्चर में दो साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है। साथ ही 18 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करने के लिए एलिजिबल होंगे और 1 जुलाई 2017 के आधार पर उम्मीदवारों की आयु सीमा तय की जाएगी, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को तमिलनाडू में काम करना होगा और उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। फीस का भुगतान एसबीआई और इंडियन बैंक से किया जा सकता है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnpscexams.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।