TNFUSRC Forester Exam Result: वन विभाग, तमिलनाडु ने आधिकारिक वेबसाइट forests.tn.gov.in पर फॉरेस्टर के पद के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऑनलाइन परीक्षा 06 से 09 दिसंबर, 2018 तक आयोजित की गई थी। कुल 300 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा का रिजल्ट और कट-ऑफ स्कोर चेक करें। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन पर 35,900 रुपये से 1,13,500 रुपये के बीच में रखा जाएगा।
TNFUSRC फॉरेस्टर परीक्षा का रिजल्ट ऐसे चेक करें: उम्मीदवार किसी भी वेब ब्राउज़र की मदद से आधिकारिक वेबसाइट forests.tn.gov.in पर जाएं। होमपेज पर ही रिजल्ट का लिंक नज़र आ जाएगा। लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। अब अपने रोल नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
रिजल्ट चेक करने का लिंक अभी सक्रिय नहीं है और 26 अप्रैल 2019 से लाइव होगा। उम्मीदवार फिलहाल होमपेज पर मौजूद मेरिट सूची में अपना रिजल्ट चेक करें तथा कट-ऑफ स्कोर डाउनलोड करें। छात्र किसी भी अन्य सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें।
