कई बार किसी काम की वजह से या कोई दिक्कत की वजह से नौकरी बीच में छोड़नी पड़ती है और कुछ दिनों के लिए नौकरी से आराम लेना पड़ता है। ऐसे में लंबे ब्रेक के बाद नौकरी वापस जॉइन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि अगर आप अच्छे से इस परिस्थिति को हेंडल करते हैं तो आप आसानी से नौकरी ढूंढ सकते हैं। आइए आपको कुछ तरीके बताते हैं जिससे आपको तुरंत मिल जाएगी नौकरी।
हर सोर्स का करें इस्तेमाल- जब आप ब्रेक के बाद नौकरी ढूंढते हैं तो आपको हर जगह हाथ-पांव मारने पड़ते हैं। इस दौरान नौकरी पाने के लिए आपके जितने भी सोर्स हैं उनका इस्तेमाल करें, जो कि आपको नौकरी दिला सकते हैं। हर कंपनी से पर्सनली या फिर ऑनलाइन मोड से जुड़े और नौकरी के बारे में पूछें। सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव रहना भी बेहद जरूरी है।
सीवी- सबसे पहले अपना रिज्यूमे पूरी तरह से अपडेट करें। नौकरी पाने के लिए यह सबसे अहम काम है जो आपको सबसे पहले करना होता है। यदि आप कई सालों से जॉब से दूर हैं, तो सबसे पहले एक सही सीवी बनाएं लंबे ब्रेक के बाद वापसी के लिए आपको सीवी में अपने ब्रेक के बारे में कम से कम लिखना चाहिए। इस गैप को भरने के लिए आप सीवी में स्किल्स, एक्सपीरियंस और योग्यताओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सच बताएं- जब आप नौकरी ढूंढेंगे तो आपको ब्रेक का रिजन भी बताना पड़ेगा। इसलिए उस वक्त आपने जिस बात से ब्रेक से लिया था , उसके बारे में सच सच बता दें। वहीं अगर आपको लगता है कि उससे नेगेटिव असर पड़ेगा तो उसमें थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा झूठ बोलना सही नहीं है।
खुद को करें तैयार- काम पर लौटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहें। इसमें थोड़ी प्लानिंग ज्यादा फायदेमंद रहती है। नौकरी की तलाश में हर जगह आवेदन करना भी सही तरीका नहीं है।
इंटरव्यू के लिए तैयारी – अगर आप इंटरव्यू में सफल होना चाहते हैं तो खुद को इंटरव्यू के दौरान कुछ इस तरह प्रेजेन्ट करें जैसे कि आप अब यहीं नौकरी करना चाहते हैं। इसके अलावा अपनी बात को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सामने वाले को अपने काम का भरोसा दिलाएं कि भले ही आप इस फील्ड से दूर रहे हों लेकिन अभी भी वह अच्छे से काम कर सकते हैं।