आप में से कई लोग नौकरी करते होंगे और उसमें अधिकतर लोग अपनी नौकरी से परेशान होंगे। आज अधिकतर लोग अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं, जिसमें कई लोग पैसे की वजह से तो कुछ लोग बॉस या फिर किसी और दिक्कत से नौकरी बदलना चाहते हैं। लेकिन वर्तमान नौकरी से अच्छी नौकरी ढूंढना भी कोई आसान काम नहीं हैं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिससे आप पहली नौकरी करते हुए दूसरी नौकरी ढूंढ सकते हैं। आइए जानते हैं आप किस तरह से आसानी से दूसरी नौकरी ढूंढ सकते हैं।
अच्छा नेटवर्क बनाएं- जब भी आप नई नौकरी खोजते हैं तो आपका नेटवर्क आपके बहुत काम में आता है। इसलिए अपनी पहली नौकरी से ही अपना नेटवर्क मजबूत बनाकर चलें और पुराने साथियों और सीनियर्स के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें। फिर जब आप दूसरी नौकरी ढूंढना शुरू करते हैं, तो सबसे पहले नेटवर्क में लोगों से नई नौकरी, वैकेंसी के बारे में पूछें। इसलिए हमेशा लोगों से रिश्ते बनाकर रखें।
जॉब साइट्स का ध्यान रखें- इंटरनेट पर कई ऐसा वेबसाइट हैं जो नौकरी दिलवाने में मदद करती है। उनके माध्यम से कई लोग नौकरी हासिल कर रहे हैं और आप भी उनरी मदद से नौकरी ले सकते हैं। इनके माध्यम से नौकरी ढूंढने पर किसी को पता भी नहीं चलता है और आपकी नौकरी ढूंढने की कोशिश गोपनीय भी रहती है।
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें- जब आप नई नौकरी ढूंढें तो सोशल मीडिया पर एक्सपर्ट या कंपनी के आला अधिकारियों को फॉलो करते रहें। साथ ही आजकल लिंक्डइन भी प्रोफेशनल नेटवर्क बढ़ाने का अच्छा तरीका है, जिससे आप अच्छे लोगों के संपर्क में आते हैं और आपको नौकरी के अवसर भी मिलते रहते हैं। बता दें कि लिंक्डइन पर अकाउंट बनाने का फायदा आपको आपकी मनपसंदीदा जॉब भी दिला सकता है।
कार्यक्रम में शामिल हों- कई बार आपके कार्य क्षेत्र से जुड़े कई कार्यक्रम या इवेंट होते हैं, उनमें जाना ना भूलें। साथ ही अगर कंपनी का कोई प्रोग्राम भी है तो वहां शिरकत करें, ज्यादा से ज्यादा लोगों से बात करें। ऐसा करने से आपको कॉन्टेक्ट्स बढ़ते हैं और नौकरी मिलने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
वर्तमान कंपनी में सेटलमेंट कर लें- अगर आप अपनी मौजूदा नौकरी से परेशान हैं तो इसकी वजह से ढूंढे। सबसे पहले यह पता करें कि आखिर आपको किस चीज से दिक्कत है और उसको हल करने की कोशिश करें। अगर आपकी दिक्कत मौजूदा कंपनी में रहते हुए ही हल हो जाती है, तो दूसरी नौकरी ढूंढने का ऑपश्न थोड़े दिनों तक टाल दें।