आजकल अधिकतर लोग अपनी नौकरी से परेशान हैं और नौकरी में पैसा और सुविधाओं के चक्कर में नौकरी भी बदलते रहते हैं। हालांकि दुनिया में कई ऐसी कंपनियां भी है, जो अपने कर्मचारियों को साल में एक बार या साल में दो बार विदेश घूमने के लिए छुट्टी और पैसा भी देती है। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारियों को घूमने के लिए पैसे देती है।
बेसकैंप (BASECAMP)- वेब डवलपमेंट कंपनी बेसकैंप पिछले सात सालों से कर्मचारियों को छुट्टियों के लिए पैसे देती है। हर साल कंपनी कर्मचारियों को 16 वॉकेशन पैकेज देते हैं, जिसमें से एक पैकेज का कर्मचारी चयन कर घूमने जाता है। कंपनी के सीईओ ने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि ट्रिप अलग-अलग रेंज की होती है, जो कि 4000 डॉलर से 5000 डॉलर के बीच होती है।
स्टील हाउस (STEEL HOUSE)- मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग स्टील हाउस ने 2011 से कर्मचारियों को घूमने के लिए 2000 डॉलर देने शुरू किए हैं। इस फैसले के बारे में कंपनी के सीईओ मार्क डॉग्लस का कहना है कि यह कोई कठिन फैसला नहीं था। उन्होंने ये भी कहा कि हमारा कल्चर आसान है और यह विश्वास पर आधारित है।
बंबू एचआर (BAMBOO HR)- अगर आप ह्यूमन रिसोर्स सॉफ्टवेयर कपंनी बैंबू एचआर में 6 महीने से अधिक काम करते हैं तो कंपनी आपको देश में कहीं भी घूमने जाने के लिए 2000 डॉलर देती है। वहीं कंपनी के सीईओ भी इस के पक्षधर हैं। उनका कहना है कि कर्मचारी एक हफ्ते में 60-70 घंटे काम नहीं कर सकते हैं।
जी एडवेंचर्स (G ADVENTURES)- ट्यूर ग्रुप जी एडवेंचर्स हर साल कर्मचारियों को दुनिया में कहीं भी जाने के लिए पैकेज देता है। कंपनी इस पैकेज में कर्मचारियों के लिए 3000 डॉलर खर्च करती है और यह 17 दिन तक हो सकती है और फ्लाइट के लिए 750 डॉलर दिए जाते हैं।
फुल कॉन्टेकेट (FULL CONTACT)- कॉन्टेक्ट मैनेजमेंट कंपनी फुल कॉन्टेक्ट ने 2012 में एक साल में एक बार कर्मचारियों को 7500 डॉलर देने का फैसला किया है। कंपनी सीईओ का कहना है कि कर्मचारियों को तीन आधार पर पैसे दिए जाते हैं, जिसमें शामिल है कि उम्मीदवारों को घूमने जाना होगा, वहां काम नहीं करेंगे और डिसकनेक्ट रहेंगे।
मोज (MOZ)- मार्केटिंग एनेलेटिक्स कंपनी मोज 21 दिनों के लिए घूमने का मौका देती है और इसके लिए कर्मचारियों को 3000 डॉलर दिए जाते हैं। बता दें कि इस कपंनी ने यह आइडिया फुल कॉन्टेक्ट से चुराया गया है।
एवरनोट (EVERNOTE)- टास्क मैनेजमेंट कंपनी एवरनोट अपने कर्मचारियों को अच्छा बोनस देता है, इसके साथ वो घूमने के लिए छुट्टियां भी देता है।