सोशल मीडिया एक्सपर्ट- सोशल मीडिया आज लोगों की एक अहम जरूरत बन चुकी है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इससे जुड़ी जॉब्स से आप अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। ऐसी ही एक जॉब सोशल मीडिया एक्सपर्ट की है। किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का कैसा इस्तेमाल किया जाए, इसे अगर आपने समझ लिया तो इस पेशे से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
रियल इस्टेट ब्रोकर- एक रियल इस्टेट ब्रोकर को जमीन या किसी फ्लैट का सौदा कराना होता है। इसके लिए ब्रोकर को जमीन बेचने वाली पार्टी और खरीदने वाली पार्टी, दोनों तरफ से काफी मोटी रकम मिलती है। इसे करने के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं है। आपको इसके लिए केवल कानून मुद्दों का ज्ञान होना चाहिए। इस काम में आप एक डील कराने पर लाखों कमा सकते हैं।
वेब डेवेलपर- इंटरनेट के जमाने में वेब डेवेलपर्स की काफी डिमांड है और इसे करने के लिए आपको डिग्री की जरूरत नहीं। अगर आपको वर्ल्ड वाइड वेब और प्रोग्रामिंग स्क्रिप्ट की जानकारी है तो आप इस काम को कर सकते हैं। इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स करके आप इस काम को कर सकते हैं। इससे आपको बेहतर मौके भी मिलेंगे।
गेमिंग/कसीनो मैनेजर- रोज एक कसीनो को मैनेज करने का काम कसीनो मैनेजर का होता है। एक कसीनो की फंक्शनिंग के लिए उसे कई तरह के काम करने पड़ते हैं। इस नौकरी के लिए आपको किसी प्रोफेशनल डिग्री की भी जरूरत नहीं। हालांकि आपके पास अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स, खेल से जुड़े कानून और खेल की समझ होनी चाहिए। कसीनो मैनेजमेंट डिप्लोमा हासिल कर आप इस जॉब को हासिल कर सकते हैं।
बार्टेंडर- इस काम को करने के लिए ड्रिंक्स-बेवरेज मिक्सिंग की समझ होना जरूरी है। इसे करने के लिए किसी फॉर्मल डिग्री की जरूरत नहीं। कई शॉर्ट-टर्म बार्टेंडरिंग सर्टिफिकेट कोर्स हैं जिसने आप यह काम सीख सकते हैं। पब्स, क्लब्स और रेस्त्रां में इस नौकरी का अच्छा स्कोप है। इसके अलावा कई क्रूज और एअरलाइंस में भी इनकी डिमांड होती है।
शेफ- अगर खाना बनाना आपका शौक है तो इस शौक से आप पैसे भी कमा सकते हैं। शेफ बनने के लिए किसी प्रोफेशनल डिग्री का होना जरूरी नहीं है। हालांकि आप डिप्लोमा कोर्स करने का विकल्प चुन सकते हैं लेकिन अगर आप बिना कोर्स किए भी अच्छा खाना बनाना जानते हैं या कुछ क्रिएटिव करते हैं तो इस काम में आपके लिए काफी स्कोप हैं।
फ्लाइट अटेंडेंट- फ्लाइट अटेंडेंट या स्टीवर्ड बनने के लिए प्रोफेशनल बैचलर्स डिग्री की जरूरत नहीं होती। यह काम आप डिप्लोमा कोर्सिस से सीख सकते हैं और काफी अच्छी सैलरी भी पा सकते हैं। वहीं अगर आपको इंटरनेशनल फ्लाइट में जॉब मिल जाए तो वारे-न्यारे हैं।